विनम्र अपील

लॉकडाउन होने के कारण उत्तर प्रदेश के छात्र या नागरिक जो कि अन्य प्रदेशों में शिक्षा ग्रहण कर रहे है अथवा कार्यरत है । विनम्र अपील है कि वह जहाँ पर है वही पर आवसीय रहें वर्तमान परिस्थितियों में उनका आवागमन करना कोविड 19 के संक्रमण को फैला सकता है अतः अत्यंत आवश्यक है की वह व्यक्ति या विद्यार्थी वही पर रहे ।

समस्त राज्य इस प्रकार कि व्यवस्था के लिए संकल्पित है कि उनके यहाँ जो बाहरी व्यक्ति रह रहे है उनके लिए मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति की जा रही है ।

अतः पुनः अनुरोध है कि छात्र या नागरिक जो अन्य प्रदेशो में जहां रह रहे निर्भिक रह कर बिना भय के वही पर आवसित रहें और कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने में मदद करें ।

ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह
प्रबन्धक

जय किसान बालिका महाविद्यालय
चमियानी पुरवा उन्नाव
अवधेश कुमार श्रीवास्तव
प्रधानाचार्य

जय किसान बालिका महाविद्यालय
चमियानी पुरवा उन्नाव